नए साल पर सुविचार: प्रार्थना गुरुदेव से, Happy New Year 2023

है प्रार्थना गुरुदेव से: जय गुरुदेव महानुभाव, आप हमारे इस वेबसाइट पर आए, सभी को हाथ जोड़कर “जय गुरुदेव” प्रेमियों स्वामी जी महाराज, बाबा जयगुरुदेव जी महाराज के हम सभी अनुयाई हाथ जोड़कर परमपिता परमेश्वर सतगुरु, बाबा जयगुरुदेव जी महाराज से प्रार्थना करते हैं कि हे परमेश्वर, हे सतगुरु हमने 2022 को अलविदा किया और 2023 में हम आपके चरणो में सिर नवाते हुए आप से प्रार्थना करते हैं। हे मालिक हम सब पर दया करना। इस संसार पर दया करना। जीवो पर दया करना। हे मालिक हम आपसे प्रार्थना करते हैं।

बाबा जय गुरुदेव का सत्संग

प्रेमियों आपने हमारी वेबसाइट पर बाबा जयगुरुदेव का सत्संग जरूर पढ़ा होगा। हम टैक्स के माध्यम से स्वामी जी महाराज के द्वारा दिए गए सत्संग, वह बाबा जयगुरुदेव पुस्तकों में लिखित संदेशों को आप तक पहुँचाने की पूरी कोशिश करता हूँ।

मालिक से प्रार्थना करता हूँ कि हे परमेश्वर, हे सतगुरु जो आपने हम सबको बताया है हम सब पर दया की है ठीक उसी प्रकार से सभी जीवो पर दया करना। लोगों को विपत्ति और कठिनाई से निकलने में मदद करना, हे सतगुरु हम आपसे हाथ जोड़कर प्रार्थना करते हैं कि उन तमाम जीवो पर दया करना जो मुसीबत कठिनाई और परेशानियों से जूझ रहे हैं।

यदि हमारी या उनके कोई किए हुए बुरे कर्मों की सजा दे रहे हैं तो हे मालिक हमें उससे भी छुटकारा दिलाना। आप मालिक हैं आपके बहुत लंबे हाथ हैं। हर मुसीबत और परेशानी को निकालने का सिस्टम आपके पास है। आपके प्रेमी जहाँ भी याद करते हैं मालिक आप वहाँ पर मदद करने के लिए अग्रसर होते हैं। हे मालिक, हे सतगुरु हम आपका जितना भी धन्यवाद करें उतना कम है। हम सब जीवो पर दया करना।

जय गुरुदेव नाम प्रभु का

है प्रार्थना गुरुदेव से जय गुरुदेव नाम प्रभु का है। उस मालिक का है। उस सतगुरु का है जो जीते जी परमात्मा के दर्शन कराता है। वैसे देखा जाए तो जय गुरुदेव नाम मेरे सतगुरु का है। जो हमें बुराइयों से निकालकर अच्छाइयों की ओर पथ दिखलाते हैं। ऐसे सतगुरु को बारंबार नमन करता हूँ।

उस मालिक की दया के हम सब पात्र हैं। है प्रार्थना गुरुदेव से आपके हाथ बहुत लंबे हैं, आप सब कुछ देखते हैं। हमारे अच्छे बुरे कर्मों को देखते हैं। हो सकता है हम इस संसार की झंझट में फंसकर कुछ बुरे कर्म कर सकते हैं। लेकिन मालिक हम तो एक बालक हैं और बालक का उत्पात करना एक स्वभाव होता है। आप स्वामी हैं, आप मालिक हैं आप हमको क्षमा कर सकते हैं।

Balbodi Ahirwar Ramtoriya

जय गुरुदेव नाम प्रभु का, प्रेम से बोलो जय गुरुदेव, महानुभाव ऊपर दिए गए कंटेंट मेरे हृदय से निकलने वाले शब्द है। यदि इसमें कोई त्रुटि हो तो आप क्षमा करें। मालिक सब पर दया करें। मालिक का आशीर्वाद सबको प्राप्त हो, सब कोई प्रेम से बोलो जय गुरुदेव, सबका मालिक जय गुरुदेव नाम किसका प्रभु का। Balbodi Ramtoriya Chhatarpur MP. Happy New Years 2023

Read:- सतगुरू, सन्त, ईश्वर, योगी, माया, जीवात्मा, पिण्ड और ब्रह्माण्ड किसे कहते हैं?

Last Updated on 23, January, 2023

Rate this post