इस्लामी आवाज (islami baten) है कि रूहों की हिफाजत करो ।। जिस्मों की रुहों पर रहम करो

Islami baten इस्लामी आवाज रूहों की हिफाजत करो, अल्लाह की बातें अच्छी-अच्छी जिस्मों की रुहों पर रहम करो। इस्लाम की बातें, कुरान (Quran) की अच्छी बातें islami baten hindi mein मुहम्मद साहब (Muhammad sahib) ने क्या कहा? यह इंसानी जामा पहने लोगों की हिफाजत के लिए, चलिए इसमें परम संत बाबा जयगुरुदेव (Jaigurudev) जी महाराज ने भी सत्संग में दोहराया है पढ़ते हैं।

islami baten hindi mein
islami baten hindi mein

Islami baten hindi mein (इस्लामी आवाज)

मुसलमान भाइयों! ऐसा मालूम होता है कि खुदा (God) को अपने हुक्म में चला रहे हो। जिस्मानी जो रियाज करते हो ताकत इकट्ठी कर रहे हो यह सब फना हो जायेंगे। अच्छा तो यह होगा रुहानी ताकन पैदा करो। जब रुहानी रियाज करोगे तब खुदा की ताकत हासिल होगी।

पैगम्बर और फकीर औलिया और सन्त अपने-अपने वक्त में आए। उस समय के लोगों ने उनको पहचान नहीं पाया। जो खुदाई रुहानी ताकत (Ruhani Tagat) देना चाहते थे उससे सभी लोग महरूम रहे और शैतान के शिकंजे में कस लिए गए हैं। अब रूहों को आजाद नहीं कर सकते हो, न रुहानी रियाज लगा सकते हो।

दिमाग बदिमाग हो गया। इन्सानी कौल बदल गई तो रुहानी खुदाई जुबान की आवाज कैसे समझ सकते हो। शैतान ने गुनाहों के अम्बार को लगा दिया। रुह खुदा से बेखबर हो गई। रुह को जगाते तब मुहम्मद साहब (Muhammad sahib) को पहचान पाते। इस्लामी आवाज (islami baten) है कि रूहों की हिफाजत करो।

खुदा के दर पर सिजदा करो

islami baten hindi mein अल्लाह ताला क्या पता कहा है। खुदा के दर पर सिजदा करो जब रुहानी ताकत को पाने वाले फकीर। मिल जाएँ। अब तो मिट्टी पर सिजदा कर रहे हैं। रुह का दरवाजा आने और जाने का अलग है जिससे तुम बेखबर हो। ।

शराब के नशे में रूहों के कत्ल करने में जो नामबद कर रहे हो वह खुदा देख रहा है। जिस्म फना होने ही वाला है। तुम्हारे रुह को गिरफ्तार कर फरिश्ते ले जाने वाले हैं, तब तुम मुहम्मद साहब और खुदा को भूल जाओगे।

जिस्मों की रुहों पर रहम करो

इस्लामी आवाज (islami baten) अभी वक्त है होशियार हो जाओ जिस्मों की रुहों पर रहम करो। दूसरों के लिए मेहनत ईमानदारी से रहकर खिदमत करो। खुदा ने कहा मुहम्मद साहब ने कहा जो हमारी जिस्मों की रुहों को आराम देता है उससे में खुश रहता हूँ। ऐसे शक्स के लिए मैं वक्त ला देता हूँ कि वह फकीरों के पास पहुँच जायेगा। वह फकीर जो मेरे पास आते जाते हैं वह तुमको रास्ता बताकर मेरे पास पहुँचा देंगे।

islami baten शैतानी-शैतानी है, नेक काम नेक काम है, रहम-रहम है, जुल्म-जुल्म है, सच-सच हैं, झूठ-झूठ है, जिनाखोरी-जिनाखोरी है, दूसरी औरतों को नेक निगाह से माँ-बहिन की तरह से समझो। वह सूरते हाल पैदा न होने दो जब किसी की अक्ल काम न आए।

रहम और ईमान रक्खो islami baten

खुदा अल्लाह ताला की इबादत के लिए दिल दिमाग में रहम और ईमान रक्खो। ये मोहम्मद साहब और हमारे खुदा इन पर रहम करो और बद दिमागदारों को दिमागदार बनाओ। ये आप से हमारी आरजू है। खुदा के नाम पर हर रोज दो आंसू बहा दिया करो (अक्टूबर 2001) बाबा जय गुरुदेव समाचार

सतयुग का पदार्पण होगा (Satyug Agvan)

बात समझ लीजिए: बाबा जी ने कहा था कि चण्डी देवता विश्व भ्रमण कर रहे हैं और सब मुल्कों का जायजा ले रहे हैं। उनको आदेशानुसार काम करना है और वक्त का इंतजार कर रहें हैं। दिल्ली से राजधानी हटनी है गियर फंस गया है और वक्त ज्यादा, कुछ ही वर्षों में देश दुनियाँ (Desh Aur Duniya) का नक्शा बदल जायेगा

कारण बन रहे हैं फिर एकाएक कार्य शुरु हो जायेगा। बुरे लोगों का सफाया हो जाने पर फिर सतयुग (Satyug) का पदार्पण होगा जिसके लिए कई पिछले महात्माओं ने संकेत दिए हैं। बाबा जयगुरुदेव जी कहा था कि’दूध घी की सुधा धार बह जाएगी’ , तीस बत्तीस में सोना भी बिक जाएगा, चूड़ियों में भी हीरे जड़े जाएंगे, ऐसा सुन्दर सुखद वक्त आ जाएगा। देशवासी नया एक सन्देशा सुनो (Sandesh Suno) इस धरापर ही सतयुग उतर आएगा, है नहीं वक्त ज्यादा कुछ ही वर्षो में देश दुनिया का नक्शा बदल जाएगा। (1979-80)

निष्कर्ष

महानुभाव ऊपर दी गई कंटेंट के माध्यम से आपने मोहम्मद साहब व इस्लाम के महत्त्वपूर्ण उर्दू वाक्य को पढ़ा। जो महापुरुषों ने अपने सत्संग के माध्यम से अपने प्रेमियों को बताया कि इस्लाम की बातें (Islami baten) क्या है? क्या कहा गया और क्या नहीं कहा गया? ऐसे ही तमाम बातें जब हम सत्संग में जाते हैं तब महापुरुषों के मुखारविंद से सुनने को मिलती हैं। आशा है आपको ऊपर दिया गया कंटेंट जरूर अच्छा लगा होगा। धन्यवाद जय गुरुदेव मालिक की दया सबको प्राप्त हो।

और अधिक सत्संग पढ़ें:Man Ko Shant Karne Ke Upay महात्मा बताते हैं। सदा विचार रखना चाहिए