Aage Kya होगा? भविष्य के कुछ महत्वपूर्ण संकेत बाबा जय गुरुदेव

Future mein kya होगा? महात्माओं ने अपने सत्संग के माध्यम से सब कुछ बताया है Aage Kya होगा, क्या नहीं होगा, क्या होने वाला है? अपनी (अंतर्दृष्टि) दिव्या दृष्टि से महापुरुष सब कुछ देखते हैं और अपने प्रेमियों को Satsang के माध्यम से बताते हैं। चलिए “बाबा जय गुरुदेव जी महाराज” ने अपने सत्संग के माध्यम से बताया है चलिए बाबा जी की कुछ महत्वपूर्ण पुस्तकों के अंश बताते हैं।

Aage kya

भविष्य के संकेत कुछ इस प्रकार है ।

1- भारत वर्ष में महान आत्मा का जन्म हो चुका है।

2- अमेरिका और चीन में टक्कर होगी अमेरीका का भारी नुकसान होगा। चीन नष्ट कर दिया जायेगा । वहाँ के बचे लोगों की सहायता भारतवर्ष करेगा ।

3- छोटे-छोटे देश आपस लड़कर बड़े देशों में विलीन हो जायेंगे । नेपाल, वर्मा, पाकिस्तान, लंका, तिब्बत आदि आस-पास के देश टूटकर भारतवर्ष में मिल जायेंगा। भारतवर्ष सबका अगुआ होगा। जिधर से सूर्य निकलता है और जिधर डूबता है उस पूरी धरती पर भारत का अखंड राज्य होगा।

4- मुस्लिम राष्ट्रों में भारी कलह होगा। संसार के समस्त मुस्लिम राष्ट्रों में भारी संघर्ष होगा और अन्त में मुसलमानों की संख्या बहुत कम रह जायेगी जो बचेगी वे शाकाहारी सदाचारी खात्मे की बात उनके धर्म पुस्तकों में लिखा है कि हिन्दू धर्म एक फकीर पैदा होगा जो देश व दुनिया को बदल देगा । वह फकीर सफेद पोशाक वाला होगा। जब वह अपने बहुत बड़े काफिले को लेकर कहरै दरिया (सरयू नदी) को पार करता हुआ पश्चिम की ओर आयेगा तो मुसलमानों के खात्मे की शुरूआत हो जायेगी ।

Bhavishya mein kya hoga?

5- उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, बंगाल, गुजरात आदि स्थान में अवतारी शक्तियों ने जन्म ले लिया है वे लड़के स्कूल-कॉलेजों में पढ़ रहे हैं। कुछ ने विद्यार्थी अध्ययन समाप्त लिया है, इनके अंदर काम करने की फुरहरी उठती रहती है कि कुछ कर दिया जाय। मगर इनको अपनी शक्ति का अभी ज्ञान नहीं है। एक-ब-एक इनमें चेतना आयेगी और काम करना शुरू कर देंगे । ये बच्चे देश व दुनियां का परिवर्तन कर देंगे ।

Aage kya

6- आगे खरे लोगों का समय आयेगा ईमानदार धार्मिक व सच्चे लोगों को महत्व दिया जाने लगेगा। नीच व कुटिल लोगों के बुरे दिन आयेंगे।

7- समाचार पत्रों में क्रान्तिकारी परिवर्तन होगा। सेवा, त्याग, साहस उदारता व मानवता की भावनाओं के समाचार पत्रों को महत्व दिया जायेगा। झूठी खबरें छापने वाले, आन्दोलन हरताल, तोड़-फोड़, देने चोरी-डकेती, राहजनी, व्यभिचार आदि खबरों को प्रमुखता वाले, शान्त, दया, प्रेम, सेवा, परोपकार की खबरों का कोई ख्याल न रखने वाले जिनसे अमानवता समाप्त हो, ऐसे सभी अखबार एवं समाचार एजेन्सियाँ भविष्य में समाप्त हो जायेंगी।

8- भविष्य में ऐसा ऐसा समय आयेगा कि आदमी को आदमी उठाने वाला नहीं मिलेगा। (1968)

Future mein kya hone wala hai

9- अभी टैक्स और बढ़ेंगे। हर सामान मंहगा हो जायेगा। इसका बहुत बोझ भारत के गरीब किसान, मजदूर व निम्नवेतन भोगी कर्मचारी पर पड़ेगा। टैक्स से लोगों की कमर टूट जायेगी । (1970)

10- आगे एक कारण बनेगा । फिर पाकिस्तान में बड़ी भारी भगदड़ मचेगी। भारत और पाकिस्तान लड़ जायेंगे। (1970)

Aage kya

11- सन् 1970 से 2020 तक कोई भी माई का लाल देश की गरीब को दूर नहीं कर सकता है और न सस्ती ला सकता है ।

12- आगे विश्व में एक जन संहारकारी क्रान्ति होगी जिसमें दुनियां की आबाद घटकर बहुत कम रह जायेगी। सारे विश्व के लोग हिन्दू धर्म का मानने के लिए बाध्य होंगे। अमरीका व इंग्लैण्ड के नर-नारी भारती की तरह चोटी रखेंगे और स्त्रियाँ भारतीयों की तरह साड़ीयाँ पहनेंगी। भारत की तरह सभी सभी देश के लोग शाकाहारी बनेंगे।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

13- राजनीतिक लोग जो मांस, मछली, अण्डा, शराब, ताड़ी, गांजा, भांग का सेवन नहीं छोड़ोगे आन्दोलन हड़ताल तोड़-फोड़ या अन्य अनैतिक कार्यों में भाग लेते रहेंगे तो जनता उन्हें अपना अमूल्य मतदान नहीं देगी।

Bhavishya ke sanket

14- भविष्य में एम. पी. व एम.एल.ए. का नाम बदल जायेगा ।

15- परिवार नियोजन सर्भपात नसबन्दी, पाप कार्य की अन्तिम सीमा है और मनुष्यों को इसकी भारी सजा मिलेगी। भविष्य में परिवार नियोजन बन्द कर दिया जायेगा।

16- भारत में 20 करोड़ नर-नारियों का जन-जागरण हो जायेगा। फिर इन 20 करोड़ लोगों का एक प्लेटफार्म बनेगा और आगे चलकर भारत का संविधान बदल जायेगा।

17- किसानों का सरकारी और गैर सरकारी कर्ज माफ कर दिया जायेगा। भविष्य में महगाई इतनी बड़ जायेगो कर्ज अदा करना किसानों के बदाश्त के बाहर हो जायेगा।

18- बच्चे स्कूल में संस्कृत अवश्य पढ़े। आगे चलकर राष्ट्र भाषा हिन्दी, संस्कृत हो जायेगी। स्कूल से निकलने पर लड़कों को एक माह के अन्दर नोकरी मिल जायेगी। माता-पिता को घबड़ाने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी।

19- भारत में गो का काटना बंद हो जायेगा। किसी जानवर की हत्या नहीं की जायेगी।

20- भविष्य में भारत का राष्ट्रपति प्रधानमंत्री शाकाहारी सदाचारी होगा। आगे आने वाले समय में आम स्त्री पुरुषों, बच्चे-बच्चियों के चरित्र गिर जायेंगे। दिन प्रतिदिन लोगों के खुले रूप में खाने खाने लगेंगे। शराब, ताड़ी, भांग, गांजा, अफीम आम लोग पीने लगेंगे।

निष्कर्ष:

महानुभाव ऊपर दिए गए लेख के माध्यम से आगे क्या (Aage Kya) होगा, क्या होने वाला है? महापुरुषों के द्वारा बताए गए सत्संग वचनों का वाचन किया। आशा है आप भविष्य को ध्यान में रखकर आप अपनी कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे और शाकाहारी सदाचारी रहेंगे।

और अधिक: भविष्यवाणियों की प्रार्थना॥ शाह इन्यात और सूरदास की भविष्यवाणी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top