Jay Gurudev सत्संग: काशी के विद्वानों की अपील होशियार हो जाओ

महानुभव जय गुरुदेव जी महाराज ने सत्संग के माध्यम से भविष्य के बारे में बताया है। इस सत्संग ब्लॉग पोस्ट में काशी के विद्वानों की अपील, और भविष्य में होशियार हो जाओ, कैसा समय आएगा, यह बताया गया है। चलिए सत्संग पढ़ते हैं।

Jay Gurudev सत्संग: काशी के विद्वानों की अपील होशियार हो जाओ

Jay Gurudev : होशियार हो जाओ

हिंदुस्तान के वर्तमान कर्णधारों से निवेदन है कि दिल्ली की गद्दी से अपने मासूम बच्चों को दूर रखें । मैं तब तक राजनीति में आई, जब तक राजधानी को जब तक राजधानी को दूसरे जगह पर न बदल दिया जाए ।

आगे जो भूकंप आएगा उसमें शहरों की इमारतें कई सो फुटउछल जाएगी फिर चारों ओर त्राहिमाम त्राहिमाम होगा- बाबा Jay Gurudev को मालिक ने हुकुम दिया ही है कि वक्त नजदीक है सब लोग होशियार हो जाओ कोई ना कोई सजा देने वाला ही है- स्वामी जी चंडी देवता पूरे विश्व का दौरा कर रही है विश्व के सारे धन को गायब कर देंगे, अंत में राष्ट्राध्यक्षों के सिर पर बैठ कर एक दूसरे मुल्क को आपस में लड़वा देगी। कई मूल्को का नक्शे में से नामो निशान मिट जाएगा।

आगे विश्व में अन्न की भारी कमी होगी, कोई भी एक दूसरे को अन्न नहीं देंगे। बोरे में नोट भरकर ले जाओगे तो ही अन्न का दाना देखने को नहीं मिलेगा। इसलिए अन्न का अपमान मत करो।

आगे समय कैसा होगा

अभी आपने महंगाई नहीं देखी है वह आगे आ रही है टेक्स अभी आपने देखे नहीं है। हिंदू – हिंदू मुसलमान- मुसलमान की लड़ाई, राजनीतिक दलों की लड़ाइयां हाहाकार कोहराम का वक्त आगे आ रहा है।

  1. अमेरिका भारत का सारा कर्जा माफ कर देगा।
  2. भविष्य में राष्ट्रपति का चुनाव सीधे जनता किया करेगी।
  3. भविष्य में भारत के सभी लोग शाकाहारी एवं मद्यपान रहित होंगे।
  4. भविष्य में सभी मुल्कों में सूखा पड़ेगा, फल स्वरुप उनके बिना जीवन अस्त व्यस्त हो जाएगा।
  5. महंगाई बहुत आएगी। फैक्टरिया बन्द हो जायेगी ।
  6. बहुत बड़ा भूकंप आने वाला है। जिसकी अभी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता । बड़ी बड़ी इमारत है गेंद की तरह आसमान में उछल जायेंगे।
  7. ऐसी नई-नई बीमारियां आएंगी जिनका नाम नहीं सुना होगा।

डाक्टरों के पास कोई दवा नहीं होगी।

Aage (आगे) बड़ी भारी तकलीफ आएगी बड़े कष्ट आएंगे कोहराम मचेगा । पहले लोग पागल कहते थे अब पागल कहना छोड़ दिया। अब अच्छी दृष्टि से देखना शुरु कर दिया आपको इसको रखो । देखो की किस प्रकार की भावना उमड़ती है किस तरह के भाव परिवर्तन होता है, क्यों वह वल्कल वस्त्र लोग पहनते थे, क्यों राम ने पहना, क्यों मोहम्मद साहब ने पहना ? आप पहने रहिये परिवर्तन होगा।

Jay Gurudev महापुरुष कहते हैं कि शब्द का नाम का जहाज लगा हुआ है हे जीवो अब तुम इसमें बैठ जाओ और थोङा ध्यान भजन करो और अपने घर को सदैव जाओ । गुरु तुमको हर स्थान में मदद करेंगे, मुश्किल, परेशानी में तुमको हर जगह मिलेगें ।

चंडी एक देवता

चण्डी अपना काम कर रही है। सभी मूल्को का धन गायब करने के बाद अन्न की कमी देश विदेश में करा देगी फिर मुल्कों में लड़ाई हो जाएगी। चंडी एक देवता है जिसका खेल अभी आपने नहीं देखा है।

मैं पहले लोगों से कहा करता था कि महंगाई तो अभी कुछ नहीं है अब मेरी एक एक बात को लोग याद कर रहे हैं।

मैं (Jay Gurudev) बार-बार कहता हूं कि भजन करो, भजन करो। तुमको नहीं मालूम की आगे कितनी परेशानी आ रही है।

निष्कर्ष

मैं Balbodi Ramtoriya दो शब्द बोलना चाहता हूं की, महापुरुष अपनी दिव्य दृष्टि से सब कुछ देखते हैं। वर्तमान, भूत और भविष्य के हाल जानते हैं। पता नहीं ऊंट किस करवट बैठ, या कैसा समय आए? यह तो आने वाले समय में पता चलेगा ।आशा है ऊपर दिया गया कंटेंट जरूर गुरु प्रेमियों को अच्छा लगा होगा। अपने प्रेमियों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें, और जय (jaigurudev.co.in) वेबसाइट को हमेशा पढ़ते रहे।

और पढ़ें: Delhi Par Raj: करने वालों का ऐतिहासिक विडंबना

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *