About Us – हमारे बारे में:
Nots: यह वेबसाइट किसी विशेष व्यक्ति, जाति, धर्म का विरोध या भेद भाव नहीं करती है। सबका सम्मान करती है।
Welcome Frinds, “https://jaigurudev.co.in/” वेबसाइट का उद्देश्य बाबा जयगुरुदेव जी महाराज के दिव्य विचारों, सत्संगों और आध्यात्मिक संदेशों को जन-जन तक पहुँचाना है। यह एक “धार्मिक एवं सामाजिक जागरूकता मंच” है, जहाँ आप सत्य, अहिंसा, और आत्मज्ञान के पथ पर चलने की प्रेरणा प्राप्त कर सकते हैं।
हमारा उद्देश्य:
- Baba Jai Gurudev JI के उपदेशों को डिजिटल माध्यम से प्रस्तुत करना।
- लोगों को आध्यात्मिक जीवन के महत्व के प्रति जागरूक करना।
- नैतिक और सात्विक जीवन शैली को प्रोत्साहित करना।
हमारा मिशन
“सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर आत्मा की शुद्धि एवं मोक्ष की प्राप्ति का मार्ग दिखाना।”
हमारा मिशन है कि समाज में शांति, प्रेम और भाईचारा को बढ़ावा दिया जाए और लोगों को अपने अंदर की शक्ति पहचानने का अवसर मिले।
Me Balbodi Ahirwar Ramtoriya
अबाउट दिस पेज jaigurudev.co.in जय गुरुदेव अबाउट दिस वेबसाइट, दोस्तों I am Balbodi Ramtoriya आपको इस वेबसाइट में बाबा जयगुरुदेव से रिलेटेड सत्संग के महत्त्वपूर्ण अंश मिलेंगे। इस वेबसाइट का नाम jaigurudev.co.in है।
जो आपको बाबा जयगुरुदेव मथुरा जो करोड़ों लोगों के जीवन को सुधारने वाले एवं सत्संग की धारा बहने वाले बाबा जयगुरुदेव से सम्बंधित वेबसाइट है। इसमें आपको विशेष कर पूर्व में बाबा जयगुरुदेव जी महाराज के द्वारा दिए गए सत्संग और उनके आदेश निर्देश तथा भविष्यवाणी को हम अपने इस वेबसाइट में शामिल करेंगे।
जिससे पढ़कर के लोगों का एक आध्यात्मिक भाव जागृत होगा और लोग धर्म के रास्ते पर की तरफ़ जुड़ेंगे। मैं परम संत बाबा जयगुरुदेव जी महाराज का एक छोटा-सा शिष्य हूँ। क्योंकि मैं सिर्फ़ के लायक भी नहीं हूँ लेकिन मैं इतना जानता हूँ कि एकमात्र इस संसार में यदि माता-पिता के बाद यदि कोई है। तो वह है मेरे मालिक बाबा जयगुरुदेव जी महाराज।
इंटरनेट के माध्यम से
क्योंकि जब से मैं बाबाजी के दर्शन पाए तब से मैं बाबाजी का आशिक हूँ और बाबा जी मेरे मालिक हैं मैंने सन 1999 में परम संत बाबा जयगुरुदेव जी महाराज के सत्संग और दर्शन किया। प्रथम बार उसके बाद मैं निरंतर बाबा जी के चरणों के दर्शन करता रहा और करने की पूरी कोशिश कर रहा हूँ। तथा मैं मथुरा उज्जैन और नैमिशराय जैसे सत्संग स्थानों पर भी मैं बाबा जी के सत्संग करता हूँ।
मेरा उद्देश्य सिर्फ़ यह है कि जो परम संत बाबा जयगुरुदेव जी महाराज ने अपने सत्संग में बताया है। उसको इंटरनेट पर ऑनलाइन लोगों के साथ सांझा करना। ताकि पत्रिकाओं के माध्यम से तो पढ़ते ही हैं साथ में आजकल इंटरनेट का इतना अधिक बोलबाला हो गया है कि
लगभग हर हाथ में इंटरनेट आ चुका है तो, इंटरनेट के माध्यम से सिर्फ़ मेरा मकसद है बाबा जी की वाणी को लोगों तक पहुँचाना। जो इस वेबसाइट में आप इंटरनेट के माध्यम से बाबा जयगुरुदेव सत्संग पत्रिकाओं और पुस्तकों के महत्त्वपूर्ण अंशों में आपके साथ सांझा करूंगा।
पाठकों से निवेदन
पाठकों से निवेदन है कि यदि इस वेबसाइट में कोई किसी प्रकार की त्रुटि है तो मुझे अवगत ज़रूर करें कि कहाँ पर ज्ञात रहती है ताकि मैं उसी को सुधारने की पूरी कोशिश करूं। हो सकता है जाने अनजाने में कोई ग़लत वर्ड ग़लत शब्द भी टाइप हो सकता है उसे क्षमा करें। तथा मुझे आप संपर्क पर संपर्क कर सकते हैं।
हमारी टीम:
यह वेबसाइट “श्री बलबोदी रामटोरिया (Balbodi Ramtoriya) जी” के मार्गदर्शन में उनकी पुत्री Deepmala Ahirwar द्वारा संचालित की जा रही है। हम एक समर्पित टीम के रूप में कार्य कर रहे हैं, जो Digital माध्यम से Baba Jaigurudev जी की शिक्षाओं को सुलभ और प्रभावी रूप में प्रस्तुत करती है।
आशा है दोस्तों आप हमारी वेबसाइट पर बाबा जयगुरुदेव से रिलेटेड सत्संग की बातों को पढ़ा, मैं आपसे गुजारिश करूंगा। निवेदन करूंगा कि आप किसी भी पोस्ट को पढ़ें और सोशल नेटवर्क के माध्यम से ज़्यादा से ज़्यादा शेयर करें। jaigurudev अबाउट दिस पेज पर आने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।
संपर्क करें:
Email: ahirwarbalbodi3@gmail.com
यदि आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं या संपर्क करना चाहते हैं, तो कृपया [Contact Us] पेज पर जाएँ।