जय गुरुदेव नाम प्रभु का, परम संत बाबा जयगुरुदेव जी के चरणों में नमन करते हुए मैं बलबोदी रामटोरिया आप सभी गुरु प्रेमियों का स्वागत करते हैं |आप इस ब्लॉग पोस्ट में बाबा जयगुरुदेव जी का परिचय Janege, website par कब आएंगे जब आपके अंदर एक bhakti और सत्य को अंदर तथा महात्माओं के प्रति आदर सम्मान और भक्तिभाव होगा!

जय गुरुदेव नाम प्रभु का-
इस ब्लॉग पोस्ट में मैं आपके लिए परम संत बाबा जयगुरुदेव जी महाराज के द्वारा बताए गए अध्यात्मिक सत्संग और वाणी के कुछ महत्वपूर्ण अंशों को और सत्संग को मैं अपने आर्टिकल के madhyam हमसे आप तक पहुंचाने की पूरी कोशिश करूंगा!
परम संत बाबा जयगुरुदेव जी महाराज
ताकि आप भी परम संत बाबा जयगुरुदेव जी महाराज के वचनों से पूर्ण रूप से अवगत हो. समस्त भक्त प्रेमियों को मैं सादर नमन करते हुए जय गुरुदेव करता हूं ,आज इस प्रथम आर्टिकल को मैं देवउठनी ग्यारस के शुभ अवसर पर प्रारंभ कर रहा हूं,
यह डोमेन नेम jaigurudev.co.in मैंने परम संत बाबा जयगुरुदेव जो मेरे गुरु हैं तथा मेरे पिता और परमपिता हैं, मैं उनको नमन करता हुआ अपने आर्टिकलओं की शुरुआत करूंगा !
जय गुरुदेव जब वह खुदा, परमात्मा मानव देह धारण करके सत्गुरू के रूप में रूहों को जगाता है तो उसके लिए कुछ भी कहना जीवात्मा के लिए असाभव है क्योंकि आत्मा तो उसकी एक बूंद है।
बाबा जयगुरुदेव जी का परिचय
सन्त तुलसीदास जी महाराज जिनको बाबा जयगुरुदेव के नाम से लोग पुकारते हैं, का जन्म उत्तर प्रदेश के एक छोटे से गाँव में हुआ था। अल्पायु में बाबा जी परमात्मा की खोज में निकल पड़े थे।
जितने मजहब, धार्मिक सम्प्रदाय, साधू महात्मा पीर फकीर, औलिया सबका दरवाजा उन्होंने खटखटाया, तरह-तरह की छोटी-बड़ी सेवायें की। किसलिए?

” कोई आन मिलावे मेरा प्रीतम प्यारा‘ परमात्मा की खोज और लगन में कब बचपन निकल गया, कब किशोरावस्था निकल गई कुछ होश नहीं रहा। जब निराशा चरम कर गई और जीवन भार लगने लगा और मौत को गले लगाने के लिए कदम उठे तो उस महापुरुष ने सम्हाल लिया।
वह महापुरुष थे अलीगढ़ जिले के गाँव चिरौली के एक ब्राह्मण परिवार के पण्डित घूरेलाल जी शर्मा, सादा सरल जीवन पर परमार्थ के धनी और बाबा जी को मिल गई मंजिल और चल पड़े उस ओर।
गुरु मिले, मंजिल मिली, परमात्मा मिला। फिर शुरु हुआ जीवन का दूसरा अध्याय आत्माओं को जगाने का, परमात्मा से जोड़ने का, नामदान देने का, सत्संग प्रवचन का। जयगुरुदेव नाम उस सर्वशक्तिमान अनामी महाप्रभु का है जो सबका सिरजनहार है।
बाबा जयगुरुदेव जी महाराज के वचनों
जो कि परम संत बाबा जयगुरुदेव जी महाराज के वचनों को मैं इस वेबसाइट में आपके साथ साझा करूंगा . परम संत बाबा जयगुरुदेव जी महाराज ने पूर्व में बताए हुए सत्संग वाणी जो पत्रकारों और पुस्तकों के माध्यम से अंकित हैं उन के माध्यम से मैं इस आर्टिकल में आपके साथ ज्यादा से ज्यादा सत्संग वाणी को सांझा करूंगा.
Niskrsh
महानुभाव आपने ऊपर दिए गए कंटेंट में वेबसाइट से रिलेटेड बाबा जयगुरुदेव जी महाराज का जीवन परिचय जाना | Baba Jay Guru Dev Ji किस नाम से जाने जाते हैं| जय गुरुदेव नाम प्रभु का है Malik Ki Dya Bani Rahe.
1 thought on “जय गुरुदेव नाम प्रभु का- बाबा जय गुरुदेव जी का परिचय”
Comments are closed.