Last Updated on January 23, 2023 by Balbodi Ramtoriya
Mere pyaare guru daataar जय गुरुदेव प्रार्थना, महानुभाव सभी बहनों को जय गुरुदेव। इन पंक्तियों के माध्यम से हम आपके साथ सत्संग प्रेमियों द्वारा गाए गए जय गुरुदेव प्रार्थना, व स्वयं बाबा जयगुरुदेव जी द्वारा करोड़ों अनुयायियों के बीच गाया गया प्रार्थना के महत्त्वपूर्ण शब्दों को आपके साथ साझा कर रहा हूँ। प्रार्थना को आप याद करे और परमपिता परमेश्वर अपने सद्गुरु से प्रार्थना करे कि हे परमपिता हमें सद्बुद्धि दे हमें आपकी शरणागत दे और हम पर आपकी दया अपार हो, मैं आपके साथ मेरे प्यारे गुरु दातार मंगता द्वारे खड़ा प्रार्थना शामिल कर रहा हूँ।
मेरे प्यारे गुरु दातार मंगता द्वारे खड़े प्रार्थना (Mere pyaare guru daataar)
मेरे प्यारे गुरु दातार मंगता द्वारे खड़े…
मैं रहा पुकार-पुकार मेहर कर देखो जरा।
मेरे प्यारे गुरु दातार,
मोहि दीजे भक्ति दान काल दुःख बहुत दिया।
मेरे तड़प उठी हिये माहि दरस को तरस रहा…
मेरे प्यारे गुरु दातार,
बरसाओ घटा अपार प्रेम रंग दींजे बहा।
सुर्त भीजे अभी रसधार तन मन होबे हरा…
मेरे प्यारे गुरु दातार,
मेरा जीवन सफल हो जाए तुम गुन गाऊ सदा।
मैं नीच अधम नाकार तुम्हारे द्वारे पडा.।
मेरे प्यारे गुरु दातार,
मेरी विनती सुनो धर प्यार घट उमगायो दया।
जय गुरुदेव पिता हमार जल्दी पार किया …
मेरे प्यारे गुरु दातार मंगता द्वारे खड़ा
मेरे प्यारे गुरु दातार मंगता द्वारे खड़ा वीडियो (Mere pyaare guru daataar Video)
इस पोस्ट में जय गुरुदेव प्रार्थना मेरे प्यारे गुरु दातार मंगता द्वारे खड़ा इसको हम यूट्यूब से आपके लिए वीडियो डाल रहे हैं, जिसे चला कर भी आप इस प्रार्थना का श्रवण और देख सकते हैं।
Read the post:- सतगुरु सतनाम प्रार्थना बाबा जयगुरुदेव
पोस्ट निष्कर्ष
महानुभाव अपने इस आर्टिकल के माध्यम से मेरे प्यारे गुरु दातार मंगता द्वारे खड़ा प्रार्थना को पढ़ा जो आप Mere pyaare guru daataar mangata dvaare khada praarthana याद कर सकते हैं और अपनी श्रद्धा भाव से परम संत बाबा जय गुरुदेव से प्रार्थना कर सकते हैं। आपको यह प्रार्थना ज़रूर अच्छी लगी होगी जय गुरुदेव और प्रार्थना सत्संग पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
पढ़ने के लिए:-